अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं और आप English Sikhane wala apps की तलाश कर रहे हैं, तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि आज मैं आपको इंग्लिश सीखने वाला एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर बैठे इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।
हम आपको जो 6 एप्स के बारे में बताने वाला हो वह सबसे अच्छे इंग्लिश सीखने वाला एप्स है, जिन पर आप हर दिन 1 से 2 घंटे बिता के अच्छे इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं और मैं आपको सलाह दूंगा कि आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। सिर्फ एक ऐप इंस्टॉल करें जो आपका सबसे अच्छा लगे, क्योंकि आप एक बार में एक से ज्यादा ऐप्स में इंग्लिश सीखने की कोशिश करेंगे तो आप कंफ्यूज हो सकते हैं।
English Sikhane Wala App
तो चलिए जानते हैं English Sikhane Wala App के बारे में जिनकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से बिल्कुल फ्री में इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।
1) Google Translate App
इंग्लिश सीखने के लिए गूगल ट्रांसलेट एक अच्छी ऐप साबित हो सकते हैं, जहां टेक्स्ट to टेक्स्ट ट्रांसलेशन करके बरी आसन से अंग्रेजी सिख सकते हैं।
Google Translate बिल्कुल फ्री है, और जो दूसरी भाषा सीखने की इच्छा रखते हैं उनके पास यह ऐप्स जरूर होना चाहिए। यदि आप इस एप्स द्वारा किसी शब्द का अर्थ जानना चाहते हैं, तो यह साथ में उनकी परिभाषा, पर्यायवाची और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं।
2) Hello English
Hello English App इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप है, इस ऐप में बिल्कुल शुरुआत से और बिल्कुल आसान तरीके से सिखा जाती है, और इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आप हिंदी से अंग्रेजी भी सीख सकते हैं, इसके अलावा आप गुजराती, उर्दू, बांग्ला और मराठी जैसे भाषाओं में भी इंग्लिश सीख सकते हैं।
3) Enguru App
Enguru app को सबसे अच्छे इंग्लिश सीखने वाला एप्स में से एक माना जाता है, क्योंकि जो ऐप इंग्लिश बोलना सीखने के Guarantee देता है, जो ऐप की खास बात यही है कि इंग्लिश का पूरा कोर्स फ्री में देता है जिसमें आपको Vocabulary, English grammar, English dictionary और video Classes जैसे कोई Features मिलते है और यह ऐप Ads Free भी है।
इस ऐप की नई Updated बहुत ही सुविधा दिए गए हैं, जिसमें Enguru ऐप के प्रीमियम प्लेन को Introduce किया गया है, इसमें Cambridge University के बेहतरीन Teachers आपका ऑनलाइन क्लासेस लेंगे, और एक साथ 8 लोगों का क्लास होगा, इनहि सुविधा के वझे से Enguru App में आप आसानी से हिंदी से इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।
4) Lingbe
Duolingo और Hello English दोनों एक्स इंग्लिश सीखने और इंप्रूव करने में हेल्प करते हैं. अगर यह दोनों एप्स आपको अच्छे से प्रैक्टिस हो जाते हैं, तो अलग स्टेप इंग्लिश में बातचीत करना की प्रैक्टिस करनी होती है, इसके लिए आपको Lingbe App की जरूरत होगी. फंक्शन पार्टी में बातचीत करना, वेकेशन जाने पर इंग्लिश में बातचीत करना, दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत करना जैसे Community Spoken Skills सिखाई जाती हैं।
5) Learn English Daily
Learn English daily सुनकर और बोलकर अच्छी इंग्लिश सीखने का ऐप है, इसमें हजारों शब्द और वाक्य शामिल है, जिन्हें दौहराकर अच्छी इंग्लिश की प्रैक्टिस करवाई जाती है, एप्स से सेंटेंस को सुनकर उच्चारण और यादगार को इंप्रूव कर सकते हैं. मैं आपको अंग्रेजी भाषा हार दिन वाक्य को बोलने के लिए एक अच्छे एप्स के बारे में बताया है, आप बहुत ही अच्छी तरीके से ए ऐप आपको इंग्लिश सीखने के लिए सहायता करेंगे हैं।
6) Learn English Grammar
यह Apps British coucil के द्वारा बनाया गया है. इस एप से इंग्लिश ग्रामर भी सीख सकते हैं, क्योंकि इंग्लिश ग्रामर को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है, इंग्लिश ग्रामर सीखने के लिए 4 Starting लेवल टॉपिक सिखाया जाता है. इस ऐप में स्टार्टिंग लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक सिखाया जाते हैं. हर एक लेवल पर 12 ग्रामर टॉपिक कावर किए जाते हैं. हर टॉपिक में 12 एक्टिविटी होती है, जिसमें अच्छी प्रैक्टिस हो जाते हैं, आप इस ऐप को भी ट्राई करके देख सकते हैं।
इंग्लिश सीखने का आसान तरीका
स्कूल से लेकर बड़े बिजनेस तक सभी जगह इंग्लिश का ही चयन होने लगा है, और आज के समय में इंग्लिश बोलने आना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, कोई सारे लोग आज के समय में इंग्लिश सीखने के लिए स्पेशल क्लासेस भी करते हैं।
आज के समय में इंग्लिश भाषा को लेकर बहुत ही importance दिया जाता है, जैसे की – school, employment, business, event etc. हम इस पर छोटे बच्चे से लेकर बड़े स्टूडेंट, बिजनेसमैन के लिए English sikhane wala apps मोबाइल के लिए बताया गया है, जिसमें हम इंग्लिश सीखने के साथ-साथ स्पीकिंग को भी improve कर सकते हैं, और बड़े से लेकर छोटे तक आप बहुत ही सरल उपाय में इंग्लिश सीख सकते हैं।
English Sikhane Wala App
अगर आपकी इंग्लिश कमजोर है और इसकी वजह से आपको शमिंदगी का सामना करना पड़ता है, तो आपके लिए इंग्लिश सीखने वाला ऐप बहुत ही मददगार साबित होगा, क्योंकि इनमें आपको बिल्कुल शुरुआत से इंग्लिश सिखाई जाएगी और इनकी सबसे अच्छी बात है कि ये सभी ऐप्स बिल्कुल फ्री है।
अगर के स्मार्ट फोन और इंटरनेट के जमाने में अंग्रेजी सीखने के लिए किसी स्पेशल क्लासेज करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इंटरनेट पर आपको बहुत से ऐसे एप्स मिल जाएंगे जिनके मदद से आप घर बैठे इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।
तू ए था आज का आर्टिकल जिसमें मैंने आपको बताया बेस्ट इंग्लिश सीखने वाला एप्स के बारे में, जिनकी मदद से आप घर बैठे बिल्कुल फ्री में इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं. अगर आपका कोई भी सवाल है इस लेख के विषय में तो आप कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं।
और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें, क्योंकि जो इंग्लिश सीखना चाहते हैं उनको भी मदद मिल जाएगी, और आप कमेंट में भी बता सकते हैं कि आपको ये आर्टिकल कैसा लगा।
Also Read: