दोस्तों आज हम आपके लिए 20 छोटे सुविचार हिंदी में (Aaj Ka Suvichar in Hindi ) लेकर आए हैं, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे यह सुविचार आपको पसंद आएगी, हम इसी तरह के अन्य हिंदी सुविचार तथा प्रेरनादायक वाक्यों को लेकर आते रहेंगे, ताकि आपको मोटिवेशन मिल सके, और सुबह-सुबह अच्छे विचार पढ़ने को मिल सके, तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते हैं आज के 20 छोटे सुविचार हिंदी में।
20 छोटे सुविचार हिंदी में ( Aaj Ka Suvichar in Hindi )
1. कमजोर लोग तभी रुकते हैं जब मुश्किलें बने डरती है, वही बुलंद हौसले वाले लोग मुश्किलों के पहाड़ों को चीर कर आगे निकल जाते हैं।
2. इंसान तब समझदार नहीं होता जब वो बड़ी-बड़ी बातें करने लगे, बल्कि समझदार तब होता है जब वो छोटे छोटे बात समझने लगे।
3. सेवा सभी की करना मगर आशा किसी से भी ना रखना क्योंकि सेवा का वास्तविक मूल्य नहीं दे सकते हैं।
4. आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हैं, उससे नहीं जो आप कल करेंगे।
5. जिनको सपने दिखाना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है, और जिनको सपने पूरा करना अच्छा लगता है उनको दिन छोटा लगता है।
6. आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, पर आप अपनी आदतें बदल सकते हैं, और निशचित रुप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देगी।
7. जो सोकर सपना देखता है उसका सपना सपना ही रहता है, और जो जागकर सपना देखता है उसका सपना पूरा होता है।
8. हमें जीवन में भले ही हार का सामना करना पड़ जाए, पर जीवन से कभी नहीं हारना चाहिए, अगर जीवन में हर जाए तो कभी डर का सामना नहीं कर सकेंगे।
9. कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है, लोग तो पीछे तब आते हैं, जब हम कामयाब होने लगते हैं।
10. किस्मत को दोष देना छोड़ दो, हम जबतक कुछ नहीं करेंगे, हमारी किस्मत कभी नहीं बदलेंगे, इसलिए हमें कुछ करके दिखाना है।
11. सुंदरता और सरलता की तलाश चाहे हम सारी दुनिया घूम के कर ले, लेकिन अगर वह हमारे अंदर नहीं तो फिर सारी दुनिया में कहीं नहीं है, हमारी अंदर ही सुंदरता होनी चाहिए।
12. समय न लगाओ तय करने में आपको क्या करना है, वरना समय तय कर लेगा कि आपका क्या करना है, समय तो बस पार हो जाएगी बस हमें कुछ करके दिखाना है।
13. अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो, जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो, तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।
14. सफलता का दरवाजा हमेशा खुला रहता है, यह तो आप पर निर्भर करता है, कि आप उसे पढ़ कर पाते हैं या नहीं, सफलता तो सबके लिए ही है, जो कर पता है वह कामयाब हो जाता है, और जो नहीं कर पाता है वह निष्फल हो जाते हैं।
15. जीवन में एक बार सदा याद रखें, विश्वास और इमानदारी इंसान की अमूल्य धरोहर है.और इसीलिए आप कभी आपके इंसानियत और विश्वास को कभी तोड़ने मत देना, क्योंकि इसकी इंसान की पहचान है।
16. कोयला को हीरा बनने के लिए सैकड़ों साल लाखों टन का दबाव झेलना पड़ता है, उसी प्रकार सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना पड़ता है।
17. एक चींटी अपने से 2 गुना वजन उठाकर अपने लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं, तो आप तो फिर भी एक इंसान हैं, आप हर काम को कर सकते हैं।
18. अपने लक्ष्य को वही यूक्ति हासिल कर सकता है, जिसको लक्ष्य के अलावा और कुछ दिखाई नहीं देता।
19. चाहे हजार बार नाकामयाबी हो, कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ लगे रहोगे तो अवश्य कभी ना कभी सफल अवश्य तुम्हारी होगी।
20. खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी, लेकिन खुश हो कर काम करोगे, तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही आपको मिलेगी।
दोस्तों यह थे आज के हमारे 20 छोटे सुविचार हिंदी में ( Aaj Ka Suvichar in Hindi ), हम आशा करते हैं कि आपको हमारे ए छोटे सुविचार पसंद आ चुके होंगे, यदि आप इसी तरह के छोटे सुविचार तथा उन्हें हिंदी प्ररनादायक सुविचार पसंद आयी हो तो, आज के हमारे 20 छोटे सुविचार पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया।
अगर आपको आज की पोस्ट अच्छी लगी तो, आप इस पोस्ट को आप के दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, और इस विषय की बारे में अगर कोई भी प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं।
Also Read: